NEET PG 2021 की परीक्षा स्थगित, कोविड-19 ड्यूटी में काम करेंगे MBBS फाइनल ईयर के छात्र, 100 दिन सेवा वालों को नियमित नियुक्ति

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन NEET-PG 2021 परीक्षा को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 31 अगस्त से पहले आयोजित की जाती थी। इस बार परीक्षा का आयोजन एक अगस्त को होना था। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद कम से कम एक महीने का समय दिया जाएगा।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार अब ऐसे कदम उठा रही है, जिसके स्वास्थ्य सेवाओं में जुड़े लोगों की कमी न रहे। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन भी मिले। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से कहा गया है कि MBBS फाइनल ईयर के छात्रों की सेवा टेलीकोल्टेशन और हल्के कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों की देखभाल के लिए ली जाएगी। साथ ही BSc(नर्सिंग) GNM पास नर्सों की सेवाएं सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में फुल-टाइम नर्सिंग ड्यूटी के लिए ली जाएंगी।
इसी के साथ पीएमओ ने कहा गया है कि मेडिकल कर्मचारी, जिन्होंने कोविड 19 की ड्यूटी के दौरान 100 दिन की सेवा दी है, उन कर्मचारियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी भी कोविड मैनेजमेंट में सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में लगाई जाएगा।
इसी के साथ PMO ने आगे कहा कि COVID ड्यूटी के 100 दिनों को पूरा करने वाले मेडिकल कर्मियों को प्रधान मंत्री COVID नेशनल सर्विस सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 18 अप्रैल से शुरू होने वाली NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
भारत में इस तरह बढ़ रहे केस
गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में सोमवार तीन मई को एक बार फिर देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वहीं, राहत की बात ये है कि तीन लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 368147 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19925604 हो गई है। वहीं इस अवधि में 3417 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की तादाद 218959 हो गई है। देश में इस वक्त एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 34,13,642 हो गई है। सोमवार लगातार 12वां दिन है, जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद देश में अब तक दिए कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.71 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 1210347 लोगों को इसका टीका लगाया गया। वहीं इस खतरनाक वायरस के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16293003 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 300732 मरीज ठीक होकर घर गए हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।