जैवलिन थ्रो में भारत को झटका, नीरज चौपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से हुए बाहर
ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के रूप में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को बड़ा झटका लगा है। वह इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं खेल पाएंगे। चोट के चलते वह कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। दरअसल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान नीरज को चोट लगी थी। इसके कारण ये कयास पहले से ही लग रहे थे कि क्या नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले पाएंगे। हालांकि नीरज को उम्मीद थी कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगे, लेकिन चोट के कारण उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होना पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में अपनी जगह कन्फर्म करता है। इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा की वजह से जैवलिन थ्रो में भारत का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है। अब नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था। इसमें ग्रोइन एंजरी का पता लगा है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी गई है। यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था। उसी दिन जैवलिन थ्रो का इवेंट था। अब इस फील्ड में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। जैवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।




