विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चौपड़ा ने रचा इतिहास, रजत पदक जीता, ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी
ऐसा रहा नीरज का परफॉर्मेंस
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था। दूसरे थ्रो में नीरज ने 82.39 मीटर का थ्रो किया तो वहीं तीसरे थ्रो में नीरज ने 86.37 मीटर भाला फेंका। इसके अलावा चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती मजबूत कर ली थी और दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। अपने पांचवें राउंड में वो फेल हो गए। उनके थ्रो को फाउल घोषित किया गया। उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.13 मीटर का रहा। वह दूसरे स्थान पर कायम रहकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
It’s a historic World Championship Medal for #India ??
Olympic Champion Neeraj Chopra wins Silver Medal in men’s Javelin Throw final of the #WorldAthleticsChamps with a throw of 88.13m
Congratulations India!!!!!!! pic.twitter.com/nbbGYsw4Mr
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 24, 2022
एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल
दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर वन एंडरसन पीटर्स ने अपना पहला थ्रो 90.21 मीटर थ्रो फेंककर कमाल किया। वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती पहले से ही मजबूत कर ली थी। एंडरसन ने अपने फाइनल प्रयास में 90.54 मीटर दूर भाला फेंकने का कमाल किया। पीटर्स ने 5 प्रयासों में 90.21, 90.46, 87.21 और 88.12, 90.54 मीटर दूर भाला फेंका और अपनी बढ़त बनाए रखी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।