टिहरी के बादशाहीथौल में एनसीसी कैंप का विधिवत उद्घाटन, आयोजित किए जाएंगे ये कार्यक्रम
उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित हेमंती नंदन केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप का आज विधिवत उद्घाटन कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर एस एस नेगी ने किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स का हालचाल जाना और उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित किया। कैंप का आयोजन 11 जून से शुरू किया गया था। ये कैंप 22 जून तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन सत्र से पूर्व कैडेटों ने सुबह योगाभ्यास किया। उसके बाद डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पी एस सिकरवार ने कैडेटों को कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंप में स्वच्छता अभियान, डिबेट, लैक्चरर ,सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेलकूद एवं योगा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं सभी विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंप में एनसीसी अधिकारी डॉ रविंदर सिंह, सुशील रावत, योगेश नैनवाल, मनजीत नकोटी, डॉ हेमन्त पैन्यूली, अजय, डॉ कृष्णा भारती, डॉ अर्चना पाल, पुष्पा, सुषमा जंगवान, सूबेदार मेजर सुनील कुमार एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, पीआई स्टाफ एवं कार्यालय कर्मी आदि भी मौजूद हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।