जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू को मिला क्लर्क का काम, प्रतिदिन मिलेगा इतना मेहनताना
पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बतौर क्लर्क के रूप में काम करेंगे। जानकारी के अनुसार कैदी नंबर 241383 नवजोत सिंह सिद्धू को बैरक नंबर 7 में रखा गया है।
जेल नियमावली के अनुसार इस काम के लिए सिद्धू को पहले के तीन महीने प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। इसके बाद प्रतिदिन 30 से 90 रुपये तक के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। ये पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे। जेल में बंद कैदी दिन में आठ घंटे काम कर सकते हैं।
जेल अधिकारियों ने कहा कि 58 वर्षीय सिद्धू को सिखाया जाएगा कि अदालत के लंबे फैसलों को कैसे संक्षिप्त किया जाए और जेल रिकॉर्ड कैसे संकलित किया जाए। सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। पहले दिन उन्होंने जेल में खाना नहीं खाया था। वहीं तबीयत सही नहीं होने के कारण सिद्धू को मेडिकल जांच के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया था।
डाइट चार्ट को मिली मंजूरी
सिद्धू के वकील के अनुसार वह गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते। वह जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और खाद्य पदार्थ ले सकते हैं। इनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट नहीं होते हैं। ऐसे में जेल का खाना वो नहीं खा सकते हैं। वहीं अदालत ने डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा सुझाए गए सात-भोजन आहार चार्ट को मंजूरी दे है। ये खाना अब उन्हें जेल में दिया जाएगा।
बैरक की सुरक्षा कड़ी
गौरतलब है कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला की निचली अदालत में आत्मसमर्पण किया था। सिद्धू को जिस बैरक में रखा गया है, उसके अंदर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पांच वार्डन और चार जेल कैदियों को भी सिद्धू पर नजर रखने को कहा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।