राष्ट्रीय विज्ञान दिवसः एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एक्सपर्ट ने बताई नकली दवा की पहचान करना

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर देहरादून में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग के रसायन विज्ञान विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया। इमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. सुधीर कुमार ने विद्यार्थियों को एलोपैथिक औषधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने असली और नकली दवाइयों की पहचान के तरीके बताए। साथ ही नकली दवाई एवं नकली खाद्य पदार्थों से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की। डॉ. कुमार ने बताया कि सरकार ने देहरादून में दो चलित (मोबाइल) प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपने खाद्य पदार्थों का परीक्षण करा सकता है। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा इन मोबाइल वैन का समय और स्थान निर्धारित किया जाता है। यह दिए गए स्थान पर पहुंचकर लोगों के द्वारा दिये खाद्य पदार्थ की जांच कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले रसायन विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दीपाली सिंघल ने डॉ सुधीर कुमार को पुष्पगुछ देकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो संदीप नेगी, प्रो राकेश ढोंडियाल, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ आनंद कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।