एचआईएमएस जौलीग्रांट में आज से जुटेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, स्वास्थ्य शिक्षा में जुड़ेगा नया अध्याय

देहरादून के डोईवाला में स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) जौलीग्रांट में आज चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक ‘सिम्यूलस 10’ का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा में सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण को नई दिशा देने वाला साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं सिम्यूलस-10 आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक देवराड़ी इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘सिम्यूलस 10’ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है, जो आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता और दक्षता को और सशक्त बनाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हेल्थकेयर सिमुलेशन पर आधारित प्रतिष्ठित सम्मेलन “सिम्यूलस-10” के अंतर्गत 11 प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। इसमें सात हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एचआईएमस) जौलीग्रांट में और चार एम्स ऋषिकेश में की जाएंगी। इस वर्ष सम्मेलन की थीम- हेल्थकेयर सिमुलेशन फॉर क्वालिटी एंड सेफ्टी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कशॉप्स के दौरान प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें नवजात शिशु देखभाल, एनिस्थिसिया, इमरजेंसी मेडिसिन, महिला एवं प्रसूति, क्रिटिकल केयर तथा हेल्थकेयर शिक्षा में वर्चुअल रियलिटी के उपयोग जैसे विषय शामिल होंगे। एआर-वीआर के माध्यम से नर्सेज और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट को प्रशिक्षित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसका विशेष आकर्षण होगा “सिमवार्स”, एक प्रतिस्पर्धात्मक टीम आधारित सिमुलेशन इवेंट, जिसमें प्रतिभागियों को रियल-टाइम क्लिनिकल परिदृश्यों में अपनी क्राइसिस मैनेजमेंट, संचार क्षमता और टीमवर्क जैसी कुशलताओं का प्रदर्शन करना होगा। देशभर से चिकित्सक, विद्यार्थी और नर्सिंग स्टाफ इसमें भाग लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य सम्मेलन का आयोजन पांच अक्तूबर 2025 को होगा, जिसके बाद 6 व 7 अक्तूबर को दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रमुख विशेषज्ञ, चिकित्सक, नर्स, शिक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी एक साथ जुटेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।