अंतरिक्ष से धरती की खींची गई नासा की तस्वीर ने चौंकाया, लाहौर से दिल्ली तक धुंध की मोटी चादर
सर्दियां शुरू होते ही उत्तर भारत में प्रदूषण और धुंध की मोटी चादर से लोग बेहाल हैं। राजधानी दिल्ली के लोग भी इससे जूझ रहे हैं। इसका अंदाजा नासा की ओर से जारी की गई एक तस्वीर से लगाया जा सकता है कि चाहे भारत हो या फिर पाकिस्तान, दोनों ही देश प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। नासा की इस तस्वीर में दिल्ली से लेकर लाहौर तक धुएं और धुंध की एक मोटी चादर देखी जा सकती है। तस्वीर में दोनों शहरों को पिन के माध्यम से चिह्नित किया गया है। गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खराब है और लगातार वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली की हवा दिनोंदिन ख़राब होती जा रही है, जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से 9 नवंबर को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी। देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में लोगों में श्वसन और गले में संक्रमण के साथ-साथ आंखों में जलन के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। सुबह-शाम की हल्की सर्द हवाओं के बीच धुंध की मोटी चादर पूरे शहर पर चढ़ी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वायरल हो रही नासा की इन तस्वीरों में राजधानी दिल्ली के ऊपर धुएं और धुंध की चादर चढ़ी नजर आ रही है। यही कारण है कि, जिसकी वजह से शहर की हवा की क्वालिटी दिनोंदिन बेहद खराब होती जा रही है। नासा की इस तस्वीर में पूर्वी पाकिस्तान और पूरे उत्तर भारत को ढकने वाला एक घना जहरीला धुंआ दिख रहा है। फोटो में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर और भारत की राजधानी दिल्ली को भी चिह्नित किया गया है। दोनों ही शहर धुंध के विशाल बादल के नीचे दबे हुए दिखाई दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के सैटेलाइट से ली गई हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, दिल्ली (उत्तरी भारत) और पाकिस्तान का लाहौर स्मॉग (धुएं) की मोटी चादर से ढका हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के लिए बता दें कि, इन तस्वीरों को नासा वर्ल्ड व्यू के पेज से लिया गया है। देखा जा सकता है कि, नासा की इस तस्वीर में पूर्वी पाकिस्तान (पंजाब प्रांत के लाहौर) और पूरे उत्तर भारत (राजधानी दिल्ली) को चिह्नित किया गया है। स्विस ग्रुप IQAir के मुताबिक, लाहौर का प्रदूषण इंडेक्स स्कोर पिछले हफ्ते 1165 था। इसी क्रम में नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह 350 के आसपास रहा। बता दें कि, 50 या उससे कम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा माना जाता है। इसका मतलब है कि प्रदूषण का खतरा कम है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।