Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

अंतरिक्ष में नासा ने उगाए खूबसूरत फूल, अब खेती की तैयारी

अभी तक वैज्ञानिक अंतरिक्ष में रॉकेट के जरिये सैटेलाइट, रोवर आदि भेजते रहे और कभी कभार कुछ वैज्ञानिकों की ओर से अंतरिक्ष का सफर भी किया जाता रहा है। अब ऐसी हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है, जिसे कोई भी सुनेगा तो आश्चर्य जरूर करेगा। क्योंकि अतंरिक्ष और ब्रह्माण्ड के बारे में अभी भी कई ऐसे रहस्य हैं, जिनके बारे में हर कोई अनजान है। इनकी गुत्थी सुलझाने में वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बीच खबर ये है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के रिसर्चर और साइंटिस्ट आउटर स्पेस में वनस्पति उगाने का प्रयास भी कर रहे हैं। उनके प्रयासों ने उन्हें काफी हद तक सफल भी बनाया है। कई वैज्ञानिकों ने स्पेस में सब्जियां और बगीचे उगाने में कामयाब हुए हैं। हाल ही में नासा (NASA) ने इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन पर उगाए गए एक फूल की एक हैरतअंगेज तस्वीर शेयर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आने वाले समय में होंगे काफी प्रयोग
आने वाले समय में स्पेस मिशन काफी लंबे होने वाले हैं क्योंकि वैज्ञानिक अंतरिक्ष की गहराइयों में उतरना चाहते हैं। चंद्रमा के बाद अब दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजर मंगल ग्रह पर है। लंबे समय तक धरती से दूर टिकने के लिए वैज्ञानिक स्पेस में पौधे उगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाने के नए विकल्प पैदा हो सकें। वे यह समझना चाहते हैं कि ‘स्पेस एग्रीकल्चर’ कैसे काम करता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 2015 में इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नासा ने शेयर की फूल की तस्वीर
नासा ने स्पेस फ्लावर की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वेजी सुविधा के हिस्से के रूप में इस Zinnia को उगाया गया था। वैज्ञानिक 1970 के दशक से स्पेस में पौधों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन (Kjell Lindgren) द्वारा 2015 में ISS पर यह विशेष प्रयोग शुरू किया गया था। नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन ने स्पेस में वेजी सिस्टम को सक्रिय किया था, जिसमें ज़िन्निया (zinnia) के बीज शामिल थे। नासा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ज़िन्निया के फूल की एक तस्वीर साझा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

सिर्फ दिखावे के लिए नहीं स्पेस गार्डन
नासा ने लिखा, ‘वैज्ञानिक 1970 के दशक से अंतरिक्ष में पौधों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन यह प्रयोग 2015 में आईएसएस पर नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन ने शुरू किया था। नासा ने अंतरिक्ष में पौधों की अहमियत के बारे में लिखा, ‘हमारा स्पेस गार्डन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। ऑर्बिट में पौधे कैसे उगते हैं, यह जानने से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी से बाहर फसलें कैसे उगाई जाती हैं। यह चंद्रमा, मंगल और उससे आगे के लंबे स्पेस मिशनों के दौरान ताजा खाने का एक मूल्यवान स्रोत बन सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अंतरिक्ष में खेती पर वैज्ञानिकों की नजर
नासा के अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पर टमाटर, सलाद और अन्य सब्जियां उगा चुके हैं। अब उनकी नजर अंतरिक्ष में आगे की खेती पर है। नासा की 2017 में आई एक पोस्ट के अनुसार, ज़िन्निया के बढ़ने की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया ने वैज्ञानिकों को एक असाधारण मौका दिया। ताकि वे यह बेहतर ढंग से समझ सकें कि पौधे माइक्रोग्रैविटी में कैसे बढ़ते हैं। नासा की पोस्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए और उन्होंने कमेंट बॉक्स में इसकी जमकर तारीफ की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page