नैनीताल एसएसपी ने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ दिए सख्त निर्देश, महिला आरक्षी को किया सम्मानित

इस मौके पर उन्होंने वर्तमान में प्रचलित मैडिकल प्रतिपूर्ति सुविधा के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की स्कीम के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अत्यधिक मेहनत, बुजुर्ग महिला, पुरूष एवं बच्चों के साथ मधुर व्यवहार करने और उनकी उचित सहायत प्रदान करने के लिए आरक्षी जीवन्ती गौड की प्रशंसा की। साथ ही उन्हें कर्तव्यनिष्ठा के परिणामस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने थाने आने वाले पीड़ितों की शिकायत सुनकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने, नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सौ फीसद सुनिश्चित कराने, महिलाओं और छात्राओं से छेड़खानी के मामलों में अंकुश लगाने, स्कूल व पार्क में विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहनों के आगे व पीछे बिना नेम प्लेट लगाने की व्यवस्था का पालन कराएं। साथ ही रफ राईडिंग जैसे कट मारना, तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। न्यायालय से जारी वारंट की शत प्रतिशत तामीली कराकर समय से न्यायालय भेजना सुनिश्चित करें।
एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने थानों में लम्बित मामलों का समय से निस्तारण करने को कहा।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात देवेन्द्र सिंह पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी डॉ. जगदीश चन्द्र , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी रामगनगर बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी नैनीताल विजय थापा, प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल महेश चन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी राकेश मेहरा सहित विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।