नैनीताल पुलिस ने दो स्थानों पर तोड़ी शराब की भट्टियां, शराब बनाने वाले फरार, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर जंगल में कांबिंग की। इस दौरान शराब बना रहे तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस को शराब की भट्टियां तोड़ने के साथ ही सामान जब्त कर वापस लौटना पड़ा। वहीं, पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया।
कालाढूंगी पुलिस ने ईसाइ फार्म के अंदर जंगलो में कच्ची शराब की सूचना पर कांबिंग की। पुलिस ने मौके से चार ड्रम, दो कनस्तर, 06 पाइप, 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही मौके से करीब 3600 लीटर लहन नष्ट किया गया। पुलिस के आने की सूचना पाकर कच्ची शराब बनाने वाले तीन व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उधर, कोतवाली रामनगर के अंतर्गत चौकी पीरुमदारा पुलिस ने पीरूमदारा क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में काबिंग की। इस दौरान ग्राम अर्जुननाला के जंगलों में संचालित अवैध कच्ची शराब भट्टियों सहित मौके से लगभग 500 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। पुलिस के आने की सूचना पाकर शराब बनाने के आरोपी मौके से फरार हो गये।
अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
वहीं, काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी- कोलिया कोटाबाग कालाढुगी, हाल निवासी- काठगोदाम को पनचक्की के पास दमुवाढुंगा से 74 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। कालाढूंगी थाना पुलिस ने चेंकिंग के दौरान एक अभियुक्त निवासी ग्राम हरिपुर हरसान थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर को 101 पाउच (करीब 40 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी बरहेनी थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 40 पाउच (करीब 18 लीटर) कच्ची शराब बरामद की।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।