नैनीताल पुलिस ने स्मैक के साथ दो को किया गिरफ्तार, चाय की दुकान में शराब पिलाने वालों को भी पकड़ा

नैनीताल जिले में नई कप्तान प्रियदर्शनी की नशे के खिलाफ प्राथमिकता के अभियान की शुरुआत हो गई है। नैनीताल पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया।
काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चोरगलिया रोड प्रसार प्रशिक्षण केंद बागजाला गौलापार के पास से एक तस्कर को तीन ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राकेश राम पुत्र भीम राम निवासी तारा नवाज लक्ष्मपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल के रूप में की गई।
इसी थाने की पुलिस ने 02.10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि वह पहले भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है। चेकिंग अभियान के दौरान रानीबाग पुराना आर्मी कैंप के पास हिमांशु पाठक पुत्र कैलाश चंद पाठक निवासी भीमताल ब्लॉक रोड के पास को गिरफ्तार किया गया। उससे पास से स्मैक बेचकर कमाए हुए 7800 रुपये भी बरामद किए गए।
वहीं, नैनीताल जिले के वनभूलपुरा थाने की पुलिस को शिकायत मिली कि एक व्यक्ति चाय की दुकान में शराब पिला रहा है। जवाहरनगर जाम फैक्ट्री के पास पुलिस ने दुकान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मनोज कुमार पुत्र रणजीत राम निवासी टीन सैट दमुवादूंगा को देशी शराब के 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया।
रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर दो गिरफ्तार
मुखानी थाना पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बसानी लामाचौड़ क्षेत्र स्थित कैड़ा रेस्टोरेंट्स के स्वामी, निवासी ग्राम बसानी थाना मुखानी तथा सिंह रेस्टोरेंट के स्वामी निवासी ग्राम बसानी थाना मुखानी को रेस्टोरेंट में शराब परोसने के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही रेस्टोरेंट्स में शराब पी रहे 10 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।