घर पर आए बाइक सवार, पैर छूकर बातों से किया सम्मोहित और उड़ा ले गए आभूषण, दो गिरफ्तार
नैनीताल जिले के मुखानी में ठगी की अनोखी घटना हुई। एक व्यक्ति के घर में बाइक सवार दो युवक आए। उनके पैर छूकर बातों में उलझाया। फिर उन्होंने ऐसा किया कि उनके गले की चेन और अंगूठी ले उड़े। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनसे सोने की अंगूठी और चेन भी बरामद कर ली गई। 19 जनवरी को डॉ. प्रमोद चन्द्र गुरूरानी पुत्र जगदीश चन्द्र गुरूरानी निवासी जगत मंगला कालौनी ऊंचा पुल मुखानी नैनीताल ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और पैर छूकर उन्हें बातों में उलझाने लगे।
इनमें से एक युवक ने कहा कि आपकी गले की चैन व अंगूठी बहुत अच्छी है। मुझे भी अपने बेटे की शादी के लिए बनवानी है। यह कहकर फोटो खीचने के बहाने उन्होंने उनकी अंगूठी और चैन मांगी। इसके बाद फोटो खींचने का उपक्रम करने लगे और मौका देखकर भाग निकले। शिकायत में ये भी कहा गया कि उनकी मोटर साइकिल मे पुलिस कलर लगा था ।
रिपोर्ट के बाद सक्रिय हुई पुलिस, दो को पकड़ा
रिपोर्ट के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए मुखानी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगभग 90 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। संदिग्धों के फुटेज को सरहदीय जनपद पुलिस से शेयर किया गया। गत रात करीब आठ बजकर 20 मिटन पर दोनों आरोपियों को हेडाखान मंदिर के पास मुख्य सडक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वे अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
ये आए पुलिस गिरफ्त में
-विनोद कुमार शर्मा (57 वर्ष) पुत्र सम्पूर्णानन्द शर्मा निवासी मौहल्ला राजनगर पीएसी 38 बटालियन ट के सामने देव सैनी थाना हरदूवागंज जनपद अलीगढ उत्तर प्रदेश।
-कालीचरण (42 वर्ष) पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम डोहरिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश।
35 साल से कर रहा ठगी
उनसे चेन व अंगूठी के साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार शर्मा अलीगढ का रहने वाला है तथा कालीचरण बरेली का रहने वाला है। अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा हाईस्कूल फेल है। अलीगढ मे पुलिस लाईन के बगल मे इसका घर है। बचपन से ही पुलिस मे आने का शौक था, किन्तु पढाई पूरी न होने के कारण पुलिस मे भर्ती न हो सका। इसके कुछ रिश्तेदार उत्तर प्रदेश पुलिस मे है। उन्ही से पुलिस के बारे मे जानकारी एकत्र कर लगभग पिछले 35 साल से लोगो के सोने चांदी इत्यादि की ठगी कर रहा है।
बेटा भी रहता है वारदात में शामिल, इस वक्त जेल में
पूछताछ में उसने बताया कि ठगी के दौरान टारगेट व्यक्ति से जान पहचान निकालकर तथा अपनी लच्छेदार बातो मे उलझाकर उनके पहने अंगूठी, चेन आदि जेवरों को किसी बहाने से निकलवा लेता है। फिर बेटे विवेक शर्मा या किसी अन्य साथी के साथ फरार हो जाता है। वर्तमान मे इसका बडा बेटा विवेक शर्मा मेरठ जेल मे बंद है ।
दर्जनों घटनाओं को दे चुका है अंजाम
पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार शर्मा अब तक दर्जनो घटनाओं को अंजाम दे चुका है। विशेष रूप से कानपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मथूरा, आगरा, सम्भल, सहारनपुर तथा उत्त्तराखंड मे हरिद्वार देहरादून व हल्द्वानी मे ठगी की गयी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
घूमता है दरोगा की वर्दी में
विनोद कुमार शर्मा बताया गया है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर घूमता है और जहां किरायेपर रहता है वहां पर लोगो को आभास कराता है कि वह पुलिस में है। इससे मौहल्ले मे उसकी धाक रहती है। साथ ही मोटर साईकिल मे उत्तर प्रदेश पुलिस कलर लगाने से चेकिंग मे उसके कोई रोकता नही है। वह 25 अक्टूबर 2020 को देहरादून जेल से छूटा है। तब से रामगनर गुल्लरहट्टी मे किराये पर रह रहा है। कालीचरण से उसकी मुलाकात देहरादून जेल मे हुई जहां वह एक ही बैरक मे लगभग 6 माह तक रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।