शराब की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान, तीन को किया गिरफ्तार
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/02/शराबनैनीताल1-15.png)
शराब की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे शराब भी बरामद की गई। कालाढूंगी पुलिस ने रामलीला मैदान के पास एक बाइक सवार से कच्ची शराब के 90 पाउच (करीब 35 लीटर) बरामद किए। आरोपी ग्राम मोहली जंगल थाना केलाखेडा जिला उधमसिंह नगर निवासी है।
काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति निवासी ग्राम देवली खेत थाना रानीखेत अल्मोड़ा के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब के 28 अद्धे बरामद किए। इसी थाने की पुलिस ने व्यक्ति निवासी दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम के कब्जे से कुल 58 पव्वे देसी मसालेदार शराब भी बरामद की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।