उत्तरकाशी में डोर टू डोर चलेगा मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान: अभिनव थापर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति ने अब उत्तराखंड के जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने कार्यक्रम शुरू कर दिया है। समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने टिहरी के बाद आज उत्तरकाशी का दौरा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की। साथ ही उन्होंने अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभिनव थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरा वोट – मेरा अधिकार के कार्यक्रम को कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत रूप से चरणबद्ध तरीके से चलाएगी। 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है। भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में कुछ वार्ड चिह्नित कर यह अभियान डोर टू डोर चलाया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगमवार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है। प्रदेश भर में वंचित वोटरों से आरटीआई लगवा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने कहा के उत्तरकाशी में सैकड़ों वोट काटे गए और एक-एक मकान में फर्जी 100 से 150 वोट जोड़े गए हैं। इससे चुनाव परिणाम प्रभावित होने की आशंका है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत ने व्यापक स्तर पर वोटर लिस्ट में कटे हुए नामों को चिह्नित करने और आरटीआई लगाने का तरीका समझाया । बैठक में नगर अध्यक्ष कमल सिंह रावत भी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।