मसूरी रह गई सूखी, चारधाम सहित, औली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हिमपात, आज भी संभावना
मंगलवार को केदारनाथ में लगातार बर्फबारी से दो फीट तक बर्फ जम गई है। तुंगनाथ, दुगलबिट्टा, चोपता, देवरियाल, मदमहेश्वर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गौरसों, औली में भी अच्छा हिमपात हुआ है। औली में बर्फबारी के लिए पर्यटकों का तांता लगा है।
इधर मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में हिमपात की संभावना बताई गई, लेकिन यहां बुधवार की सुबह से ही चटख धूप है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से नैनीताल व पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, चंडाक, ध्वज, थलकेदार, सौरलेख, असुरचूला सहित कई स्थानों पर हिमपात हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढऩे से मुक्तेश्वर का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंच गया है।
मौसम का हाल
बुधवार की सुबह से ही देहरादून, मसूरी सहित मैदानी इलाकों में चटख धूप है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
कल 30 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र मे कोहरा छाया रह सकता है। इस तरह के मौसम का क्रम एक जनवरी तक रहने की संभावना है। इसके बाद दो जनवरी को मौसम में फिर बदलाव आ सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।