उत्तराखंड में मसूरी और नैनीताल जोरदार बर्फबारी, प्रदेश भर में झमाझम बारिश, ओरेंज अलर्ट, देखें मसूरी की तस्वीरें
फोटोः नैनीताल में बर्फबारी
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। मसूरी नैनीताल, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड सहित ऊंची चोटियों में जोरदार बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। मसूरी के लाल टिब्बा में करीब छह ईंच तक बर्फ गिर चुकी है। साथ ही माल रोड पर भी दोपहर डेढ़ बजे तक डेढ़ घंटे बर्फबारी हो चुकी थी। लगातार दो घंटे की बर्फबारी से मसूरी की सड़कें सफेद हो गईं। माना जा रहा है कि यदि बर्फबारी का क्रम जारी रहा तो इस साल मसूरी में अच्छा खासा हिमपात होगा। सुबह दस बजे मसूरी में जोरदार ओलावृष्टि हुई।
फोटोः मसूरी
वहीं, धनोल्टी, सुरकुंडा, चकराता की पहाड़ियों में भी जोरदार हिमपात हुआ। सुबह मसूरी में पहले जमकर ओले गिरे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से मसूरी में माल रोड पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इसके अलावा पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित कुमाऊं के अन्य जिलों में भी बर्फबारी की सूचना है। मौसम विभाग ने आज और कल के दिन कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गढ़वाल के जिलों में यलो अलर्ट है।
आज यानी तीन फरवरी की सुबह से ही पूरे प्रदेश भर में बारिश हो रही है। हालांकि बारिश के ये दौर गत रात से ही शुरू हो गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम से कल तक कुमाऊं मंडल के जिलों में ओरेंज अलर्ट है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश की संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है। साथ ही गढ़वाल मंडल के जिलों में भी भारी बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी जिले में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दो दिन भूस्खलन, चट्टान दरकने से सड़कें अवरुद्ध होने, बर्फबारी से रास्ते बंद होने, नदी नालों में तेज प्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव के साथ ही फसल को नुकसान पहुंचने की चेतावनी भी दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, भारी बारिश और बर्फबारी का दौर चार फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद पांच फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसी तरह का मौसम छह फरवरी को भी रहेगा।
फोटोः मसूरी का नजारा
फोटोः मसूरी का नजारा
फोटोः पौड़ी गढ़वाल का नजारा
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।