बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के बैलेंटाइन डे मनाने के अंदाज पर पुलिस ने कर दी कार्रवाई, जानिए कारण
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बैलेंटाइन डे को जिस अंदाज में मनाया और उसकी फोटो शेयर की, तो ये सामाजिक कार्यकर्ता मीनू वर्गीस को नागवार गुजरा। उनकी शिकायत पर पुलिस भी हरकत पर आई और उन्हें चालान भेज दिया।

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बैलेंटाइन डे को जिस अंदाज में मनाया और उसकी फोटो शेयर की, तो ये सामाजिक कार्यकर्ता मीनू वर्गीस को नागवार गुजरा। उनकी शिकायत पर पुलिस भी हरकत पर आई और उन्हें चालान भेज दिया।
आपको बता दें कि विवेक ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन के दिन अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया था। इसमें वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म साथिया वाली स्टाइल में मंबई की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेते हुए दिख रहे हैं। साथ ही एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- मैं, मेरी पत्नी और वो के साथ इस प्यारे वेलेंटाइन के दिन की शुरुआत!
उनका ये वीडियो अब उनके उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देने वाला साबित हुआ। इस वीडियो के बाद ही सामाजिक कार्यकर्ता मीनू वर्गीस ने आपत्ति जताते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ मास्क न पहनने और हेलमेट न लगाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विवेक के इस वीडियो का सामने आते ही सामाजिक कार्यकर्ता मीनू वर्गीस ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य पुलिस से यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसे संज्ञान में लेते हुए मुंबई पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए एक्टर के खिलाफ ई-चालान जारी किया। साथ ही साथ सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस विवेक पर जुर्माना लगाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।