मुंबई क्रूज ड्रग्स केसः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की आज जेल में ही कटेगी रात, जूही चावला ने ली जमानत
समय पर जमानत के कागजात मुंबई आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी में जमा नहीं हो सके। इसके चलते आर्यन की रिहाई अब शनिवार के लिए टल गई है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खानऔर दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद शुक्रवार को सेशंस कोर्ट में जमानती बांड भरने की प्रक्रिया चली। हालांकि समय पर जमानत के कागजात मुंबई आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी में जमा नहीं हो सके। इसके चलते आर्यन की रिहाई अब शनिवार के लिए टल गई है।आर्थर रोड जेल सुप्रिटेडेंट नितिन वायचाल ने न्यूज एजेंसीको बताया कि रिहाई के लिए रिलीज ऑर्डर की हार्ड कॉपी जेल के बेल बॉक्स में जमा करानी होती है। आर्यन खान के रिलीज ऑर्डर के लिए शाम 5:35 तक इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं आ सका। इसके चलते उन्हें कल रिहा किया जाएगा।
गौरतलब है कि आर्यन की जमानत के लिए हाईकोर्ट ने 14 शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों में कहा गया है कि आर्यन पुलिस को बताए बिना मुंबई नहीं छोड़ सकेंगे। उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होना होगा। बेल आर्डर के अनुसार, उन्हें एक लाख रुपये का पर्सनल बांड जमा करना होगा और पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
कोर्ट की शर्तों के अनुसार, आर्यन इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे। साथ ही अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे और मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे। आर्यन को शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा। कोर्ट की सुनवाई में मौजूद होना होगा और जब भी जरूरत होगी। जांच में सहयोग करना होगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार, इसमें से किसी भी कंडीशन के उल्लंघन की स्थिति में एनसीबी के पास जमानत को रद्द करने का आग्रह करने का अधिकार होगा।
जूही चावला ने निभाई अहम भूमिका
शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जूही चावला ने आर्यन खान की आज जेल से रिहाई के मामले में महत्वपूर्ण रोल निभाया। उन्होंने आर्यन की जमानत ली, जिन्हें अदालत ने एक लाख रुपये का बेल बांड भरने के लिए कहा था। कोर्ट के लिए यह प्रक्रिया जरूरी थी। ताकि वह रिलीज के पेपर मुंबई के आर्थर रोड जेल में भेज सके। जहां आर्यन ने 22 दिन गुजारे। गौरतलब है कि जूही कई फिल्मों में आर्यन के पिता यानी शाहरुख खान की को-स्टार रह चुकी हैं। इन दोनों की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। बाद में ये दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइर्डस के को-ऑनर बन गए थे। आर्यन खान और जूही चावला की बेटी जाह्ववी हाल ही मेंआईपीएल के प्लेयर्स ऑक्शन (खिलाड़ियों की नीलामी) में साथ नजर आए थे।
ये है मामला
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने पहले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं।
गरमाई है राजनीति
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। साथ ही इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। फिल्म अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन सहित कई लोगों को छापेमारी के मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर (वेस्ट) मुंबई समीर वानखेड़े पर ही वसूली के कई गंभीर आरोप लगने लगे हैं। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस में वसूली के आरोपों की जांच का फैसला लिया है। NCB के उपमहानिदेशक (DDG-NR) और सतर्कता इकाई के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह इस मामले में एक ‘स्वतंत्र गवाह’ द्वारा लगाए गए ‘जबरन वसूली’ के आरोपों की जांच कर रहे हैं।
इस मामले में किरण गोसावी के निजी बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने बड़ा खुलासा करते हुए एनसीबी पर 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया है, जिसके बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रभाकर सेल का दावा है कि NCB के अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे और उसने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के बारे में फोन पर हो रही एक बातचीत के बारे में सुना था। उनका बेटा आर्यन खान ड्रग्स केस के आरोपियों में से एक है।




