चुनाव की घोषणा होते ही एमपी के सीएम शिवराज चौहान पहुंचे उत्तराखंड, कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने किया स्वागत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं युवाओं के मामा, बहनों के भाई आदि नाम से फैमस शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे। इस मौके पर वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास, पुनर्गठन व जनगणना मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका राज्य सरकार की ओर से स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान सीएम चौहान ने उत्तराखंड में देश का सबसे ताकतवर नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को 2025 तक देश का अग्रणीय राज्यों की सूची में शामिल कराने का संकल्प सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कहा कि इनवेस्टर समिट का आयोजन और उसके लिए देश ही नहीं विदेशों के भी उद्योगपतियों के साथ अभी तक करीब 39 हजार करोड़ रूपये का एमओयू साइन करना राज्य के विकास के लिए दूरगाामी सोच का प्रतीक है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे के लिए परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम के लिए पहुंचे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव की घोषणा होते ही आता हूं देवभूमि: शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद देते हैं। इस पर वित्त मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड को महत्वत्ता देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री डॉ अग्रवाल को चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



