हिमालयी क्षेत्रों के विकास को ग्राफिक एरा का एमओयू, जर्नी फ्रॉम कैंपस टू कॉर्पोरेट की कार्यशाला भी आयोजित

देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के बीच हिमालयी क्षेत्र के संरक्षण से जुड़े शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग किया गया। एमओयू के तहत दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के बीच हिमालय के पर्यावरण, नाजुक परिस्थितियों, अर्थशास्त्र और सामाजिक ज्ञान का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा। साथ ही साथ वह हिमालयी क्षेत्र के शोध और विकास कार्यें में भी भाग ले सकेंगे। एएमयू का उद्देश्य लोगों की आजीविका में वृद्धि करने के तरीकों और सस्टेनेबल समाधानों पर शोध करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओयू पर कुलपति डा. संजय जसोला और जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ. सुनील नौटियाल ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. आईडी भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी संजीव कुमार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अरविंद धर और डॉ. कमलकांत जोशी भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जीवन में सकारात्मक रवैया है जरूरी
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एक्सपीरियंशियल लर्निंग जर्नी फ्रॉम कैंपस टू कॉर्पोरेट की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि इंटरटेक के उपाध्यक्ष मानव संसाधन, मिडल ईस्ट, अफ्रीका और ग्लोबल ट्रेड संजय जोशी ने छात्र-छात्राओं को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने लीडरशिप के आवश्यक गुणों के बारे में बताया कि अच्छा व्यवहार अच्छा लीडर बनने में मददगार होता है। और एक अच्छा टीम लीडर ही अपनी पूरी टीम की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ा सकता है। वह न सिर्फ अपनी टीम को मैनेज करता है बल्कि खुद भी अपनी कमजोरी को पहचान कर लगातार सिखाते हुए खुद में सुधार करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संजय जोशी ने स्लाइड के जरिए छात्र-छात्राओं को जीवन में सकारात्मक नजरिया की महत्वता भी बताई। यह कार्यशाला ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। इसका आयोजन ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने किया। कार्यशाला में मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. राहुल राज, प्रो. अजय सैनी, प्रो. प्रशांत, डॉ. पाखी भी मौजूद रही।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।