प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही दो बच्चों की मां, अपहरण कर ले गया पति
पति छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही दो बच्चों की मां का उसके पति ने ही अपहरण कर लिया। वह भीड़ के साथ पहुंचा और पत्नी को जबरन उठा ले गया।
पानीपत के एक गांव की महिला घरौंडा क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला को दो बच्चे भी हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर महिला का पति 15-20 महिलाओं व 20 युवकों के साथ अपनी पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा। आरोप है कि उसकी प्रेमिका के पति, महिलाओं व युवकों ने उसके साथ व उसके परिवार के साथ मारपीट की और उसकी प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर ले गए।
शिकायतकर्ता का तर्क है कि लिव इन रिलेशनशिप के मामले में उसके पास अदालत के आदेश भी हैं। हाईकोर्ट के एक आदेश की कॉपी घरौंडा थाना के पास भी है। इसमें उसे पुलिस प्रोटेक्शन मिली थी। बावजूद इसके उसके साथ मारपीट हुई और उसकी प्रेमिका को उसका पति उठाकर ले गया।
वहीं घरौंडा थाना प्रभारी मोहन लाल का कहना है कि पानीपत की एक महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। करीब डेढ़ महीने पहले उनके पास यह मामला आया था। उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन भी ली थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों की तरफ से बयान भी आए थे कि उनकी रजामंदी हो गई है और उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है।
मंगलवार को महिला के प्रेमी ने शिकायत दी है कि उसकी प्रेमिका को उसका पति उठाकर ले गया है और मारपीट भी की है। मामले में तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें महिला की तलाश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।