मार्निंग वाकरों को तीन साल से कसरत का इंतजार, अब नगर आयुक्त से लगाई गुहार
उन्होंने कहा कि हम मॉर्निंग वॉकर काफी वर्षो से गांधी पार्क में गांधी पार्क में सुबह कि सैर करने आते हैं। तीन साल से गांधी पार्क के जिम की स्थिति खराब है। लगने के कुछ माह बाद ही उसमे लगी सभी झूले आदि खराब हो गए थे। इतने समय बाद भी उन्हें ठीक नही कराया गया। वहीं, कई पार्षद भी दैनिक सैर के लिए आते है। उन्होंने समाचार पत्रों में भी कई बार इस समस्या का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि हम लोगो ने चंदा एकत्र कर जिम में लगी 8 एक्सरसाइज झूलों को ठीक कराया। इससे पहले भी बच्चा पार्क के कबाड़ में पड़े झूले ठीक कराए थे। वहीं, नगर निगम इस दिशा में कोई भी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बंद पड़ी एक्सरसाइज मशीनों को जल्द ठीक कराने की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।