उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र पांच सितंबर से, अधिसूचना जारी
Monsoon session of Uttarakhand Legislative Assembly from September 5, notification issued
उत्तराखंड में पांच से 8 सितंबर तक विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए राज्यपाल की मंजूरी मिल गई। साथ ही विधानसभा सचिवालय ने सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की है। इस बार सत्र विधानसभा भवन देहरादून में होगा। विधायकों की ओर से अब तक 614 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश होगा। पांच सितंबर की सुबह 11 बजे से सत्र शुरू होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, पहले दिन सरकार विभिन्न विभागों के अनुदान मांगों पर अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा, अध्यादेशों को सदन पटल पर रखा जाएगा। छह सितंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा और विधायी कार्य होंगे। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आठ सितंबर को उत्तराखंड विनियोग 2023-24 का अनुपूरक विधेयक पारित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के मुताबिक, मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। मानसून सत्र के लिए पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से अब तक 614 से अधिक प्रश्न मिले हैं। इनका जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार की ओर से सदन पटल पर कई विधेयक व वार्षिक रिपोर्ट को रखा जाएगा। सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। सबसे सदन की गरिमा व मर्यादा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को बेहतर ढंग से संचालित करने का आग्रह किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।