शादी का झांसा देकर छह साल तक करता रहा दुष्कर्म, नाबालिग को भगाने का आरोपी दबोचा
शादी का झांसा देकर युवती के साथ छह साल तक प्रेमी दुष्कर्म करता रहा। जब शादी की बात आई तो मुकर गया। इस पर युवती ने विकास नगर कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की कि छह साल पहले उसकी राहुल थापा नाम के युवक से दोस्ती हुई। वह शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसके घर भी उसका आना जाना था। आरोप है कि वह शादी का झांसा देता रहा। यहां तक उसका रिश्ता भी दूसरी जगह नहीं होने दिया। अब जब उससे शादी के लिए कहा गया तो वह मुकर गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 साल की बेटी 2 जनवरी 2021 की सायं घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अभी तक वापस नहीं आई है। इस संबंध में पुलिस ने कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से लड़की को बरामद कर लिया। साथ ही लड़की भगाने के आरोपी अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।