मित्रा फाउंडेशन ने आयोजित किया विवाह पंजीकरण एवं अटल आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर

देहरादून में मित्रा फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से गांधी रोड स्थित दर्शन लाल चौक के निकट एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण एवं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड के लिए पंजीकरण की सुविधा आम नागरिकों तक पहुँचाना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शिविर में स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र (UCC सर्टिफिकेट) बनाए गए। वहीं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत सैकड़ों लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए पंजीकरण करवाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्था की अध्यक्ष ऋतु मित्रा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह शिविर मित्रा फाउंडेशन की उस सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत हम जनसेवा को लोगों की दहलीज़ तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में राजपुर रोड विधायक खजानदास, देहरादून के पूर्व मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’, कालिका मंदिर के महंद वेदु, दर्जाधारी श्याम अग्रवाल, उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, संजीव वर्मा, राजीव वर्मा, सचिन वर्मा, हरीश नारायण, सतीश कपूर, पवन सैनी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।