पीएम की सुरक्षा में चूकः भाजयुमो ने कांग्रेस मुख्यालय के निकट किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने कहा- गृह मंत्री दें इस्तीफा
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पूरे देशभर में सियासत गरमा गई है। जहां देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम की लंबी आयु के लिए हवन व पूजा की, वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया।

गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से रैली के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा, ‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नागरिकों के आशीर्वाद और उनके वोट की ताकत से देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि-उन्हें ध्वस्त करना है तो चुनाव में करते। साजिश रचने की क्या जरूरत थी? जो लोग इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं, उनसे कह दूं… मेरा विश्वास है कि न्याय निश्चित रूप से होगा। बैर मोदी से है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री का बाल बांका करने की इस साजिश को देश समर्थन नहीं देगा।
वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून में एस्लेहाल के पास स्थित कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्याकर्त्ताओं के बीच नौंकझोंक हुआ। इस दौरान दोनों की ओर से एक दूसरे के पुतले जलाए गए। आज कांग्रेस भवन के बाहर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंकने के दौरान भाजयुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस बल ने किसी तरह मामला शांत कराया।
भाजयुमो कार्यकर्ता पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक और उनके काफिले को रोकने का प्रयास के विरोध में कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने गए थे। महानगर के भाजयुमो नेताओं ने पंजाब की घटना को एक सोची समझी साजिश करार दिया। इस घटना की निंदा करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के निकट पहुंचे और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसी भी विरोध करने पहुंच गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई।
गृहमंत्री अमित शाह, एसपीजी ड़ाईरेक्टर के साथ केन्द्रीय गृह सचिव को करें बर्खास्तः सुरेन्द्र कुमार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने कहा किप्रधानमंत्री मोदी पंजाब के भंटिड़ा रैली में भीड़ न जुट पाने का ठिकरा सुरक्षा चूक पर थोप रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चो का कांग्रेस कार्यालय में किया प्रर्दशन निंदनीय है। यह प्रर्दशन केन्द्रीय गृह मंत्री के आवास पर होना चाहिए था। उन्होने कई बिन्दु उठाकर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ न जुटने को सुरक्षाचूक एक बहाना बताया है। कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की नही बल्कि, एसपीजी की होती है। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त हर व्यक्ति का रूट चार्ट एसपीजी के निगरानी में होता है। पूरे रास्ते मे एसपीजी के लोग अपने हिसाब से सुरक्षा घेरा बनवाते हैं।
उन्होंने कहा कि एसपीजी किसी भी क्षेत्र विशेष को या अधिकारी को अपने नियंत्रण में ले सकती है। तो क्या पंजाब में एसपीजी ने ऐसा नही किया। यदि नही किया तो क्यों नही किया और नही करने के कारण एसपीजी के प्रमुख और गृहमंत्री से इस्तीफा कब लिया जाएगा। फिरोजपुर में जहां किसानों ने रास्ता रोका, वह क्षेत्र राज्य सरकार के पुलिस के अंतर्गत आता ही नही। क्योंकि मोदी सरकार के दखलदांजी नीति के कारण हाल ही में बॉर्डर क्षेत्र के 50 किमी क्षेत्र को बीएसएफ के निगरानी में दे दिया गया है। वो रास्ता बॉर्डर के 10 किमी दूरी पर है। तो क्या केंद्र सरकार मानती है कि बीएसएफ ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा क्षेत्र की निगरानी नही की। यदि ऐसा है तो बीएसएफ के मुखिया होने के नाते गृहमंत्री इस्तीफा देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हैलीकॉप्टर से 112 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। मगर उन्होंने अचानक से कार में जाने का फैसला आखिर किसकी सलाह पर लिया और क्या 112 किमी सड़क को बिना पूर्व सूचना के सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेर पाना सम्भव है। क्योंकि केंद्र सरकार भी जानती है कि पंजाब में किसान मोदी के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आईबी की इंटेलिजेंस कहाां थी। क्या वो प्रधानमंत्री के सुरक्षा में होने वाले चूक को पहले नही भांप पाई। यदि आईबी को पूरे घटना की जानकारी नही हो सकी तो क्या आईबी के मुखिया के रूप में गृहमंत्री इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथी और मंत्री जो सवाल पंजाब के चन्नी सरकार से कर रहे हैं, वो असल मे उन्हें गृहमंत्री से करना चाहिए। प्रधानमंत्री के सुरक्षा में अगर चूक हुई है तो उसके लिए एसपीजीए बीएसएफ और आईबी जिम्मेदार है और ये तीनो गृहमंत्री के अंतर्गत आते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।