उत्तराखंड में राज्यमंत्री रेखा आर्य भी हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्विट कर दी जानकारी
कोरोना का संक्रमण जिस तरह से उत्तराखंड में फैल रहा है। उससे राजनीति से जुड़े लोग भी अछूते नहीं हैं। उन्हें तो ज्यादा खतरा इसलिए है कि जिस गति के राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, ऐसे में किसी का संक्रमण से बचना मुश्किल है। अब उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।
रेखा आर्य ने ट्विट किया कि-मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
उत्तराखंड में ठीक नहीं है स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 81211 हो गई। इनमें से 72987 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं। अब तक प्रदेश में 1341 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 5934 हैं। शुक्रवार को कोरोना के 725 नए संक्रमित मिले। साथ ही 508 लोग स्वस्थ हुए और आज नौ लोगों की जान भी गई। देहरादून में सर्वाधिक कोरोना के 256 लोग संक्रमित मिले। पहाड़ों की स्थिति में भी सुधार नहीं हो रहा है। नैनीताल में 115, पौड़ी जिले में 79, चमोली में 57, हरिद्वार में 43 लोगो कोरोना संक्रमित मिले।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।