Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 19, 2025

पंजाब के मोगा में मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज में लिया था एक रुपया

पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।


पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। हादसा मोगा से करीब 25 किलोमीटर बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई।  पायलट अभिनव चौधरी का परिवार मेरठ के गंगानगर में रहता है। वह मूल रूप से बागपत के पुसार गांव निवासी थे और किसान परिवार से थे।  25 दिसंबर 19 में उनकी शादी हुई थी। शादी में भी उन्होंने मिसाल कायम की थी।
वायु सेना में फायटर पायलट और किसान के पुत्र अभिनव ने एक रुपये में लगन सगाई संपन्न कर दहेज लोभियों को करारा तमाचा जड़ा था। युवा अधिकारी ने दहेज को इंकार कर अपने जीवन की महत्वपूर्ण पारी डेढ़ साल पहले ही शुरु की थी। करोड़ों के रिश्ते ठुकराकर युवा लेफ्टीनेंट के परिवार ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। परिवार ने रस्म में लड़की पक्ष से भेंट किए गए नकद धनराशि भी ससम्मान वापस लौटा दी।


एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगरांव के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगियाना के पास आकर उन्हें लगा कि विमान गिर जाएगा। इस पर पायलट चौधरी ने विमान से छलांग लगा दी। जहां विमान गिरा उससे आठ एकड़ दूर पायलट का शव बरामद किया गया। गर्दन टूटने के कारण उनकी मौत हुई।
विमान गांव के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। लंगियाना के पास एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने का कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त हुआ था। मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। मौके पर ही बठिंडा एयरफोर्स और हलवारा एयरफोर्स की टीमें भी पहुंच गई थी। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव बरामद किया गया।
वायु सेना की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई है। वायु सेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गनीमत यह रही कि प्लेन गांव के घरों से महज 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। इस कारण गांव में दूसरे लोगों की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। एसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि अभिनव चौधरी ने सूरतगढ़ से जगराओं के इनायतपुरा एयरबेस के लिए प्रैक्टिस के लिए उड़ान भरी गई थी। उसके बाद वह वापस सूरतगढ़ जा रहे थे तभी यह घटना घटी. अभिनव ट्रेनी पायलट थे।


गंगानगर में मचा कोहराम
पायलट की मौत की सूचना पर मेरठ के गंगानगर में कोहराम मचा हुआ है। बागपत के बड़ौत-बुढ़ना रोड स्थित पुसार गांव निवासी किसान सतेंद्र चौधरी सी-91 गंगासागर कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। उनका बेटा लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग 21 का फायटर पायलट थे। वह उस समय पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। अभिनव का रिश्ता एपेक्स सिटी कालोनी निवासी जूनियर हाइस्कूल मवीकला के प्रधानाध्यापक शिव कुमार की पुत्री सोनिका उज्जवल से हुआ था। सोनिका उज्जवल फ्रांस में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की थी। अभिनव के पिता सतेंद्र चौधरी ने केवल रस्म के तहत केवल एक रुपया स्वीकार किया था। सतेंद्र का कहना था कि शादी में दहेज की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। दो परिवारों को जोड़ने के लिए दहेज का लेन-देन जरुरी नहीं है। दहेज प्रथा पर पूर्ण रुप से रोक लगनी चाहिए।
देहरादून से शिक्षा, पुणे में ट्रेनिंग
अभिनव चौधरी ने आरआइएमसी देहरादून में कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ। पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद के एएफए में वायु सेना की ट्रेनिंग पूरी की। अभिनव की मां सत्य चौधरी गृहिणी हैं, जबकि एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “पंजाब के मोगा में मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज में लिया था एक रुपया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page