महंगाई के विरोध में हाथ में सिलेंडर उठाकर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

महंगाई को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस हमलावर हो गई है। अब तो हर दिन कहीं न कहीं प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा है। देहरादून में महानगर कांग्रेस ने नेहरू कालोनी से धर्मपुर चौक तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के हाथ में रसोई गैस सिलेंडर थे।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई पदयात्रा के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बेतहाशा बढते जा रहे हैं। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 450 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर अब 800 रुपये पर पहुंच गया है। पेट्रोल 95 रूपये तथा डीजल 80 रूपये के पार पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन में 2014 में रसोई गैस सिलेंडर पर 230 रूपये की सब्सिडी मिलती थी, आज वह घट कर मात्र 16 रूपये रह गई है।
कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 तथा 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकारें बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया। इस कार्यकाल में उल्टे करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे हैं।
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों सहित सभी चीजों के दामों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होगी जिसका बोझ आम आदमी की जेब पर पडेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी सागर मनवाल, ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रवीन त्यागी, राहुल रॉबिन पंवार, सूरत सिंह नेगी, कमलेश रमन, कुसुम जुयाल, पार्षद अमित भंडारी, महेन्द्र रावत, हर्षिता भंडारी, राजेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, लाखीराम बिजलवाण, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जितेंद्र बड़थ्वाल, रिपुदमन सिंह, सत्येन्द्र पंवार, मुकेश रेगमी, राम सिंह बिष्ट, संजय बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र आर्य, आशाराम रतूडी, अनिल उनियाल, अनिल जोजफ, महेन्द्र सिह, कमलजीत सिंह, सचिन जायसवाल, प्रियांसु छाबडा, अरविन्द रावत, सत्या पोखरियाल, विजय गुप्ता, तेजेन्द्र रावत, अनिल उपाध्याय आदि शामिल थे।
पढ़ेंः वर्ष 14 से पहले जो करती थी भाजपा, वही कर रही कांग्रेस, फिर फर्क कहां है-जानिए
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।