बंद लिफाफे के भीतर लिखे कागज को बिना खोले पढ़ने की विधि
लिफाफे में बंद कागज में लिखे वाक्यों को पढ़ने की बात करना ही हैरानी भरा है। यदि आप चाहें तो ऐसा कर सकते हो। हम यहां आपको ऐसी विधि बताने जा रहे हैं, जिससे बंद लिफाफे के भीतर रखे कागज के वाक्यों को आसानी से पढ़ सकते हैं।
आवश्यक सामग्री व विधि
इस प्रयोग के लिए हमें ईथर, रुईं, लिफाफा, कागज व कलम की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले लिफाफे के अंदर उसी आकार के कागज पर किसी व्यक्ति से कुछ लिखाकर उससे ही लिफाफे के भीतर डलवा देते हैं। फिर हम अपना खेल शुरू करते हैं।

हम रुई के टुकड़े को ईधर से भिगोकर फाहा तैयार करते हैं। इसे हाथ में छिपाकर लिफाफा लेते हैं। लिफाफे पर चुपके से ईधर लगाते हैं। इससे गीला होने पर लिफाफा पारदर्शी हो जाता है। अब बंद लिफाफे के भीतर रखे कागड़ के टुकड़े पर लिखा हमें नजर आने लगता है। इसे पढ़कर हम देखने वालों को हैरत में डाल सकते हैं।
वैज्ञानिक तथ्य व सावधानी
ईथर के विशेष गुण के कारण लिफाफे का ऊपरी हिस्सा पारदर्शी हो जाता है। इसके बाद स्याही, पेंसिल से लिखे अक्षकों को आसानी से पढ़ा जा सकता है। ध्यान रहे कि रूई के फाहे से लिफाफे को भलीभांति गीला करना चाहिए। लिफाफे के भीतर कागज को सीधा रखें। लिफाफे पर ईधर को ठीक तरह से गीला होने तक लगाते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।