पानी को कीप में डालकर गायब करने की विधि, आप भी कर सकते हैं ऐसा
हाथ में पानी से भरा गिलास लेकर जब उसे कीप में डालेंगे तो पानी गायब हो जाएगा। ऐसा चमत्कार हम और आप भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें निरंतर अभ्यास की जरूरत है। हम आपको ऐसा करने की विधि बताने जा रहे हैं।
आवश्यक सामग्री व प्रयोग की विधि
दो गिलास, कागज की कीप, पानी की हमें आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले एक खाली गिलास को हम अपनी पेंट में दबाकर पेट की तरफ छिपा लेते हैं। गिलास का मुंह ऊपर की ओर नीचे के कमीज के नीचे की तरफ बटन के पीछे निकट होता है। अब हम एक कागज की कीप लेते हैं, जिसका निचला हिस्सा कमीज के पास ऐसे रखते हैं कि कीप का नीचे का हिस्सा पेट के पास पेंट में छिपाए गए गिलास के मुंह तक चला जाए।

अब प्रयोग के लिए दूसरे गिलास में पानी लेकर धीरे-धीरे कीप में डालते हैं। कीप का पानी कमीज के भीतर छिपे दूसरे गिलास में पहुंचता है। इस दौरान दर्शकों को अहसास होता है कि गिलास का पानी गायब हो रहा है। बाद में कागज की कीप को उलटा कर दिखाते कि पानी गायब है।
ये हैं तथ्य और रखें ऐसी सावधानी
गिलास को इस तरह से पेंट के भीतर छिपाएं कि उसके रखने के बाद उभार नजर नहीं आए। पानी धीरे-धीरे ही कीप में डालना चाहिए। यह प्रक्रिया निरंतर अभ्यास से ही संभव हो सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।