पूरे उत्तराखंड में चटख धूप, मौसम विभाग का अनुमान बदलेगा मौसम, होगी बारिश
गुरुवार को सुबह से ही पूरे उत्तराखंड में चटख धूप खिली है। गढ़वाल के जिलों में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून आदि स्थानों में धूप खिली है। हालांकि उत्तरकाशी में हल्के बादल हैं। इसी तरह कुमाऊं में बागेश्वर, नैनीताल सहित अन्य जनपदों में भी धूप खिलने से मौसम खुशगवार है। मौसम विभाग की मानें तो अब मौसम बदलेगा और उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। साथ ही मैदानी क्षेत्र में हल्की बारि माह में बारिश हुई तो अक्टूबर माह पूरा सूखा चला गया। इसके बाद नवंबर माह में भी अंतिम सप्ताह में बारिश हुई। अब दिसंबर माह में भी बारिश का इंतजार हो रहा है, लेकिन आसार बन नहीं रहे हैं। पिछले दो दिन पहले आसमान में बादल तो छा गए थे, लेकिन हवा के झोंके उसे भी उड़ा ले गए। अब मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने जा रहा है। इसका असर से 11 व 12 दिसंबर को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में रहेगा। वहीं, दिसंबर माह में कम बारिश होने से तापमान भी बढ़ता जा रहा है। दून में पिछले चार साल में दिसंबर माह में सबसे अधिक तापमान बुधवार को दर्ज किया गया। इस दिन तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले वर्ष 2016 में दिसंबर माह में इतना तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी होने से पहले ही मौसम में बदलाव होने लगेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।