लायंस क्लब देहरादून में लगाएगा मेघा रक्तदान शिविर, 31 जनवरी को होगा आयोजित, आप भी दे सकते हैं योगदान
देहरादून में सभी लायंस क्लबों की ओर से 31 जनवरी को मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन देहरादून स्थित आइएमए ब्लड बैंक में होगा।
देहरादून में सभी लायंस क्लबों की ओर से 31 जनवरी को मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन देहरादून स्थित आइएमए ब्लड बैंक में होगा। इसमें लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321सी 1 के अंतर्गत आने वाले सभी क्लबों के सदस्य स्वैच्छा से रक्तदान करेंगें।
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एवं रक्तदान शिविर के मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझते हुए रोगियों के जीवन की रक्षा करना तथा उनकी आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध करवाना प्रमुख है। शिविर के संयोजक एवं रीजन चेयरमैन चंद्रगुप्त विक्रम ने बताया की डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के कैबिनेट के पदाधिकारी तथा लायंस क्लबों के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यगण बड़े उत्साह के साथ इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान करेंगे।
विशाल रक्तदान शिविर के मीडिया प्रभारी तथा अपने जीवन में 124 वार रक्तदान करने वाले लायन योगेश अग्रवाल ने बताया कि कोई भी स्वस्थ पुरुष व महिला 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से पूर्व डाक्टर्स की ओर से रक्तदान के इच्छुक अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, वजन और उनके हिमोग्लोबिन की जांच कर सही पाए जाने पर ही उनका रक्त लिया जा सकेगा। किसी भी जांच में कमी होने पर उनका रक्त नहीं लिया जा सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।