भाजपा बूथ समिति के सत्यापन अभियान को लेकर बैठक, कार्यकर्ताओं को दी गई ये जिम्मेदारी
उत्तराखंड में भाजपा के बूथ समिति के सत्यापन अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा मुख्यालय में बूथ समिति सत्यापन के संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी ने सत्यापन कर्ता की जिला टोली व जिला अध्यक्षों से वर्चुअल बैठक की। बैठक में बताया गया कि संगठन की मजबूती के लिए तय हुआ कि बूथ समिति का पुन: सत्यापन का कार्य सामाजिक संरचना की दृष्टि के आधार पर किया जा रहा है।
बैठक में भंडारी ने कहा कि बूथ समिति सत्यापन अभियान की टोली “मेरा बूथ सबसे मजबूत” नारे को केंद्रित करते हुए अभियान को सफल बनायें। बूथ सदस्यों की समिति इतनी प्रभावी हो कि वह अपने बूथों पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में 51% मतदान करा सके। बैठक में उन्होंने जिला समिति सत्यापन को मंडल वार कार्य विभाजन जिम्मेदारियां भी सौंपी। प्रत्येक जिले में बैठक के प्रारंभ और समापन पर प्रेस वार्ता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बूथ समिति सत्यापन का कार्य 2022 विधानसभा चुनाव की विजय संकल्प के साथ पूर्ण हो। भंडारी ने कहा कि 11,235 बूथों पर कम से कम 3 सामर्थ्यशील सोशल मीडिया वॉलिंटियर बनाए जाएं।
बैठक में बताया कि प्रत्येक बूथ के कार्यों के आधार पर डॉक्यूमेंटेशन तैयार किया जा रहा है, डॉक्यूमेंटेशन में जिला, शक्ति केंद्र और बूथ के नाम को भी अंकित किया जाएगा। भंडारी ने बैठक में सभी जिला संयोजको अपने जिलों में प्रवास व भ्रमण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा प्रत्येक दिन का दिवस अधिकारी शाम को कार्यो की रिपोर्ट प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी व इस अभियान के मुख्य टोली के सदस्य श्री परितोष बंगवाल को देंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।