दवा, उपकरण डंप नहीं, बल्कि नियमानुसार भंडारण: स्वास्थ्य महानिदेशक
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह ने शुक्रवार को देहरादून में चंदर नगर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार का निरीक्षण किया। आगामी चारधाम यात्रा, व कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें, एक दिन पहले ही कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने केंद्रीय औषधि भंडार के कुछ वीडियो प्रसारित कर व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। यह आरोप लगाया था कि दवा व उपकरण जरूरतमंद लोग तक पहुंचाने के बजाए यहां डंप पड़े हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टस्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि केंद्रीय औषधि भंडार में सभी आवश्यक एवं जीवनदायनी औषधियां उपलब्ध हैं और इनका भंडारण, बफर स्टाक नियमानुसार किया जा रहा है। आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर औषधियों का वितरण व आपूर्ति श्रंखला भी नियमानुसार है। कहा कि आपातकालीन/अपरिहार्य स्थितियों को देखते हुए उपकरण, औषाधि, वैक्सीन का न्यूनतम स्टाक रखना अनिवार्य होता है। यह पाया गया कि औषधियों का भंडारण व वितरण ड्रग वेयर हाउस प्रबंधन फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट व फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के सिद्धांत पर कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त कोविड-१९ से संबंधित उपकरणों को पूर्व मे ही आवश्यता एवं मांग अनुरूप जनपदीय अधिकारियों को भेजा जा चुका है। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में मांग में संभावित वृद्धि होने पर कुछ उपकरण स्टाक किए गए हैं। परिसर मे खड़ी 108 एंबुलेंस भी नई नहीं बल्कि पुरानी हैं। जो नियमानुसार निर्धारित निष्प्रयोज्य प्रक्रिया से गुजर रही है। इस दौरान निदेशक भंडार डा. सुनीता टम्टा, संयुक्त निदेशक डा. जितेंद्र नेगी, चीफ फार्मेसी अधिकारी आरपी सेमवाल, चीफ फार्मासिस्ट डीके चमोली आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।