ग्राफिक एरा अस्पताल में अर्धसैनिकों के आश्रितों को कम दरों पर चिकित्सा सुविधा
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और एक्स-सीएपीएफ पर्सनल एसोसिएशन के बीच सस्ती दरों पर उपचार के लिए आज एमओए किया गया है। इस एमओए के तहत पूर्व अर्धसैनिक बलों के जवानों, सेवारत कर्मियों तथा उनके आश्रित परिजनों को सीजीएचएस द्वारा स्वीकृत दरों पर चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओए के तहत अर्धसैनिक बलों के जवानों और नॉन सीजीएचएस डिपेंडेंट्स को ओपीडी व आईपीडी परामर्श, जांचें, शल्य चिकित्सा, कैंसर उपचारों तथा निर्धारित दरों पर बेड की सुविधा देना शामिल है। इस सुविधा का लाभ कार्मिकों के साथ माता-पिता, पुत्र व पुत्रवधू, पुत्री व दामाद को भी मिलेगा। विधवाओं, वीर नारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओए के अनुसार यह सुविधा देते समय उम्र, आय और रोजगार की स्थिति का इस सुविधा पर कोई प्रभाव नहीं होगा। यह पहल उत्तराखंड में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस समझौता पत्र पर ग्राफिक एरा अस्पताल की ओर से महाप्रबंधक मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) संजय पुरी और एक्स सीएपीएफ एसोसियेशन की ओर से महासचिव अवकाश प्राप्त कमांडेंट श्री जे एस तडियाल ने हस्ताक्षर किये। एमओए के दौरान आईजी (से. नि) एस एस कोठियाल बीएसएफ, आईजी (से. नि) पी सी डंगवाल एसएसबी, डीआईजी डॉ एन एस धर्मशक्तू (से. नि) आईटीबीपी, कमांडर (से. नि) जे एस तड़ियाल आईटीबीपी, कमांडर (से. नि) एस सी एस रावत सीआरपीएफ, निरीक्षक (से. नि) कुंदन सिंह सीआरपीएफ और ग्राफिक एरा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




