मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हब, 77 और मिले नए संक्रमित, बढ़कर संख्या हुई 281, अभी 1822 की रिपोर्ट का इंतजार
कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज और उसका अस्पताल कोरोना का हब बन गया है। यहां फ्रेशर पार्टी से फैले कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

1000 बेड वाले अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। वहीं, नए मरीजों को अस्पताल में नहीं लिया जा रहा है. अस्पताल का एंट्री और एग्जीट दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। अभी अस्पताल में करीब 700 लोगों को इस अस्पताल में अलग-अलग बीमार के लिए इलाज चल रहा है। जो भी मरीज कोरोना नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। नेगेटिव पाए जाने वाले डॉक्टर और स्टाफ कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि थर्ड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी, जिसकी वजह ये संक्रमण बढ़ा बढ़ा है। यह पार्टी 2-3 दिन चली थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।