मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हब, 77 और मिले नए संक्रमित, बढ़कर संख्या हुई 281, अभी 1822 की रिपोर्ट का इंतजार
कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज और उसका अस्पताल कोरोना का हब बन गया है। यहां फ्रेशर पार्टी से फैले कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज और उसका अस्पताल कोरोना का हब बन गया है। यहां फ्रेशर पार्टी से फैले कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कर्नाटक के धारवाड़ में SDM मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 77 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। वहीं, अभी 1822 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इन लोगों की रिपोर्ट आज रात या फिर रविवार सुबह तक आ जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें वहां से जाना होगा। इसके साथ ही यहां पर छात्रों और स्टॉफ को मिलाकर 3822 का कोरोना टेस्ट होना है। अभी तक मिले संक्रमितों में 275 लोग बिना लक्षण वाले हैं, जबकि 6 लोगों में हल्के बुखार वाले लक्षण दिखाई दे रहे है। हालांकि, गंभीर कोई भी नजर नहीं आया है।1000 बेड वाले अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। वहीं, नए मरीजों को अस्पताल में नहीं लिया जा रहा है. अस्पताल का एंट्री और एग्जीट दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। अभी अस्पताल में करीब 700 लोगों को इस अस्पताल में अलग-अलग बीमार के लिए इलाज चल रहा है। जो भी मरीज कोरोना नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। नेगेटिव पाए जाने वाले डॉक्टर और स्टाफ कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि थर्ड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी, जिसकी वजह ये संक्रमण बढ़ा बढ़ा है। यह पार्टी 2-3 दिन चली थी।





