दशज्यूला महोत्सव में ग्राफिक एरा अस्पताल का चिकित्सा शिविर आज 11 सितंबर से
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/07/grafichospital-1.png)
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल की ओर से 11 सितंबर से दशज्यूला महोत्सव में चिकित्सा शिविर का आयोजित किया जाएगा। रुद्रप्रयाग जिले केदारनाथ विधानसभा के दूरस्त क्षेत्र में जागतोली दशज्यूला महोत्सव आज 11 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के समापन पर 13 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेले में महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों की ओर से पहले और दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले के दूसरे और तीसरे दिन प्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी, गजेंद्र राणा, पूनम सती और अन्य सांस्कृतिक दलों की ओर से प्रस्तुति ती जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दौरान ग्राफिर एरा की ओर से लगाया जा रहा यह दो दिवसीय चिकित्सा शिविर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज काण्डई दशज्यूला के प्रांगण में लगाया जाएगा। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ दशज्यूला व आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को निशुल्क नेत्र रोग परामर्श व जांच की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में ग्रामीणों को निशुल्क दवाएं दी जाएंगी। ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद में ग्राफिक एरा पहले भी इस तरह के शिविर लगाकर ग्रामीणों को निशुल्क सुविधा मुहैया करा चुका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।