बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन, शिव ठाकरे दूसरे नंबर पर, लोग बोले-सबसे अयोग्य
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 को जीत गए हैं। एमसी स्टैन ने शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं, जबकि चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवें शालीन भनोट रहे। जैसा माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता हो सकती हैं, लेकिन बिग बॉस फिनाले के रिजल्ट एकदम उलट आए हैं। शो में हमेशा पीछे रहने वाले और मंडली का हिस्सा रहने वाले शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में मुकाबला हुआ। बाजी एमसी स्टैन के हाथ लगी। एमसी स्टैन मंडली के सहारे खेलते हुए बहुत ही सुरक्षित आगे बढ़े और हमेशा हर काम को बहुत ही अनिच्छा से करते थे, लेकिन अब वह शो के विजेता बन गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कव्वाली से रैप का सफर
23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्हें रैपर बनने का बचपन से शौक था। यही वजह है जो एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गए। उन्होंने धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई। एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं। साथ ही वह म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं। एमसी स्टैन को असली पहचान ‘वाटा’ गाने से मिली थी। उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साढ़े पांच घंटे चला ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस के टॉप फाइव में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे। उसके बाद बारी आई अर्चना गौतम की और उनके बाद प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले शाम सात बजे शुरू हुआ था, लेकिन यह लगभग साढ़े पांच घंटे चला और शो ने फैन्स के धैर्य की जमकर परीक्षा ली। आखिरकार बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टैन बने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह इस बार भी विजेता को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। ट्विटर पर तो #Biased ही ट्रेंड करने लगा है। अकसर फैन्स ऐसा करते भी हैं, जब उनकी पसंद का खिलाड़ी बिग बॉस नहीं जीत पाता है। हालांकि, एमसी स्टैन का जबरदस्त फैन बेस बताया जाता रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीवी पर पक्षपाती होने का आरोप
कई फैन्स तो कलर्स टीवी पर ही पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे हैं और एमसी स्टैन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे अयोग्य विजेता तक बता रहे हैं। वहीं एक फैन ने पिछले सीजन के प्रतीक सहजपाल और इस सीजन की प्रियंका चाहर चौधरी की फोटो लगाकर अपनी बात रखी है। इस तरह सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानिए क्या मिला ईनाम में
एमसी स्टैन को बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के अलावा भी ईनाम में काफी कुछ मिला है। एमसी स्टैन को 31 लाख 80 हजार रुपये का ईनाम मिला है, जबकि इसके साथ ही उन्हें चमचमाती कार भी मिली है। इस तरह अपने दमपर करियर के इस मुकाम को पाने वाले एमसी स्टैन विजेता बने और जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की। हालांकि बिग बॉस 16 की असली टक्कर शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच मानी जा रही थी, लेकिन असल में यह गेम पूरा ही पलट गया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।