Video: शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे
जम्मू-कश्मनीर के पूंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए गढ़वाल रायफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर सुबह उनके गांव पौड़ी जनपद के उडियारी पहुंचा। इस दौरान भारी जन समूह उमड़ गया। लोगों ने इस दौरान भारतीय सेना और शहीद की शान में नारे लगाए, साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी गूंजे। शव के घर में पहुंचते ही शहीद की बूढ़ी मां, पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों में कोहराम मच गया। बेटे का पार्थिव शरीर देख मां बेसुध हो गई। जांबाज बेटे की अंतिम यात्रा में आंखों में आंसू लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। वीर सपूत स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात्रा पैतृक श्मशान घाट के लिए रवाना हुई। शहीद के बड़े बेटे अंकित रावत ने शव को मुखाग्नि दी।
शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लैंसडौन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय में लाया गया। यहां सुबह शहीद स्वतंत्र सिंह को सलामी दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर कोटद्वार क्षेत्र में शहीद के गांव उडियारी लाया गया। इस दौरान जहां लोगों की भीड़ जिसके बाद आज उनके घर पहुंचा। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, भारतीय सेना जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा, स्वतंत्र तेरा नाम रहेगा, आदि के नारे लगा रहे थे। शवयात्रा में सेना का बैंड भी साथ साथ चल रहा था।
गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतें दिखाते हुए पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे दिगवार और केरन सेक्टर में गोलाबारी की थी। इस दौरान 16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।