समाजसेवी जसवीर सिंह असवाल सहित कई युवाओं ने ली यूकेडी की सदस्यता
आज राज्य अतिथि गृह देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने जिला उत्तरकाशी के कई युवाओं को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता दिलाई।
उत्तराखंड क्रांति दल का वक्तव्य भी आम आदमी पार्टी की तरह ही नजर आया। इसमें आप की तर्ज पर कहा गया कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी-बारी मिलकर उत्तराखंड राज्य को लूटा है। हालांकि पूर्व में दल के विधायक भी सरकार में भागीदार रहे। दल की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि अब उत्तराखंड का युवा जाग चुका है तथा परिवर्तन चाहता है। उत्तराखंड क्रांति दल ही उत्तराखंड का बेहतर विकास कर सकता है। क्योंकि उत्तराखंड राज्य यदि है तो उत्तराखंड क्रांति दल की ही देन है।
इस मौके पर यूकेडी के केन्द्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि जसवीर सिंह असवाल ने क्षेत्रीय दल में आस्था व्यक्त की।उनके साथ रमेश असवाल, जीत असवाल, आलोक रावत, दीपक नेगी, सौरभ नौटियाल, जितेंद्र, राजवीर सिंह, बॉबी असवाल, स्वराज असवाल, कृष्णपाल भट्ट, विजयपाल, गोपाल, जितेंद्र, वीरेंद्र सरोला, त्रिवेंद्र पोखरियाल, आशीष, यशवीर अस्वाल, सुरेंद्र हजारी, सुभाष, केशव, कृष्णा, नरेंद्र, अरविंद, अमित आदि कई युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराएंगे।
इस मौके पर उक्रांद की अनुशासन समिति के अध्यक्ष डीडी जोशी, केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, रेखा मियां, गीता बिष्ट, देहरादून जिला अध्यक्ष दीपक रावत, किरण रावत, मीनाक्षी सिंह, मुकेश कुंदरा, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।