आज से बदले कई नियम, इस बैंक में सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस हुआ 25 हजार
आज से मई का नया महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही रुपये से जुड़े कई अहम नियम में बदलाव भी हुआ है। हम यहां बताने जा रहे हैं कि आज 1 मई से कौन-कौन से अहम नियम बदल गए हैं। साथ ही इन नियमों के बदलने से आपकी जेब पर कितना असर होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेविंग अकाउंट पर शुल्क में बदलाव
यस बैंक की ओर से कई तरह के चार्ज में बदलाव किया गया है। इसमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं। अब सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये होगा। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईसीआईसीआई ने सर्विस चार्ज में किया बदलाव
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। यह आज यानी 1 मई लागू हो गया है। बदलाव के तहत डेबिट कार्ड पर प्रति वर्ष 200 रुपये तक की वार्षिक फीस शामिल है। ग्रामीण स्थानों के लिए, शुल्क 99 रुपये प्रति वर्ष है। चेक बुक पर, एक वर्ष में 25 चेक लीफलेट के लिए शुल्क शून्य होगा और इससे अधिक, बैंक 4 रुपये प्रति लीफ चार्ज करेगा। बैंक तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन के लिए हस्तांतरित राशि के अनुसार प्रति लेनदेन 2.5 रुपये से 15 रुपये के बीच शुल्क लेगा। वित्तीय कारणों से प्रति ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न पर 500 रुपये का जुर्माना शुल्क भी लगेगा। एक ही शासनादेश के लिए प्रति माह अधिकतम तीन बार वसूली की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
म्यूचुअल फंड और पैन में नाम गलत होने पर आवेदन रद्द होगा
आज से अगर म्यूचुअल फंड आवेदन पर आपका नाम आपके पैन (स्थायी खाता संख्या) कार्ड से मेल नहीं खाता है, तो आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। आधिकारिक रिकॉर्ड में आपका नाम कैसे दिखाई देता है, इसे स्पष्ट बनाने के लिए, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-अनिवार्य केवाईसी नियम कहते हैं कि आपका नाम एक समान होना चाहिए। अगर आप पहली बार म्यूचुअल फंड फोलियो में निवेश कर रहे हैं, तो आपका नाम और जन्मतिथि आपके पैन पर और आपके आयकर रिकॉर्ड में दिखाई देने वाली तारीख के समान होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूटिलिटी बिल चुकाना पड़ेगा महंगा
आज से यूटिलिटी बिल चुकाना पड़ेगा महंगा। बैंक 1 मई से क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। आपको बता दूं कि यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घोषणा किया है कि वे 1 मई, 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे। अगर आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये है। इससे अधिक के बिल भुगतान पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव होता है। आज भी 1 मई से 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में करीब 19 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। फिलहाल 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।