भारत में इस माह बदल रहे कई नियम, आपकी जेब पर भी पड़ सकता है असर, जान लीजिए नए बदलाव के बारे में

भारत में हर महीने की एक तारीख को कई नियमों में बदलाव होता है। आज सितंबर माह की शुरुआत हो गई है। ऐसे में ऐसे में आम नागरिकों की जेब और उनके कामों से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं। इन सभी बदलावों की जानकारी आपको होनी चाहिए। इसका आपको फायदा ये मिलेगा कि आप इन बदलाव के अनुसार अपने बजट में भी बदलाव कर सको। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जीएसटी में बदलाव
इस माह जीएसटी में बदलाव की भी संभावना है। पीएम मोदी ऐलान कर चुके हैं कि जल्द ही जीएसटी में नए रिफॉर्म होने वाले हैं। साथ ही सरकार अब केवल दो स्लैब 5% और 12% रखने जा रही है। इसी बीच 3 और 4 सितंबर 2025 को जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है। कहा जा रहा है कि बेठक में जीएसटी स्लैब को लेकर एक बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार कुछ ज्यादा लाभ लोगों को देने वाली नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस माह खत्म होगी यूपीएस की डेडलाइन
केंद्र सरकार के कर्मचारी जो नेशनल पेंशन स्कीम के दायरे में हैं, उन्हें यूनिफाइड पेंशन स्कीम का चुनाव करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। पहले सरकार ने इसकी डेडलाइन 30 जून रखी थी। फिर इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया। आपको बता दें कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम केंद्र सरकार की शुरु की गई एक नई पेंशन योजना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पीड पोस्ट में भारतीय डाक सेवा का मर्जर
अगर आप एक सितंबर से देश में डाक के जरिये कुछ भेजते हैं तो स्पीड पोस्ट के जरिए ही वो सामान जाएगा, क्योंकि भारतीय डाक सर्विस को स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जा रहा है। यानी आपकी भेजी हुई पोस्ट स्पीड पोस्ट के जरिये पूरी की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चांदी की खरीदारी
एक सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू होने की संभावना है। इसका मतलब है कि ग्राहक आसानी से चांदी की शुद्धता और गुणवत्ता को पहचान सकेंगे। इससे चांदी में निवेश और गहनों की खरीद पर अब ज्यादा ट्रासपेरेंसी होगी। ये बदलाव चांदी बाजार को भरोसेमंद बनाएंगे और दामों पर असर भी पड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईटीआर भरने की आखिरी तारीख
15 सितंबर आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर अभी तक आपने रिटर्न फाइल नहीं की है तो इसे तुरंत कर लें। नहीं तो बाद में आपको पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा। टैक्स डिपार्टमेंट पहले ही 31 जुलाई से इस समय सीम को बढ़ा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बदले नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक झटका दिया है। दरअसल लाइफस्टाइल होम सेंटर SBI कार्ड पर अब रिवॉर्ड सिस्टम खत्म कर दिया है। साथ ही कार्ड से पेमेंट करने पर चार्ज बढ़ाने की तैयारी हो रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।