रिखणीखाल विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, दिसंबर को होगा वार्षिकोत्सव
रिखणीखाल विकास समिति (रजि) की कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में न्यू कैंट रोड स्थित विजय कॉलोनी में आयोजित की गई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि समिति का वार्षिकोत्सव दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बैठक में कहा गया कि देहरादून रिखणीखाल विकास समिति की प्रथम निर्देशिका का सफल प्रकाशन हो चुका है। इसमें समिति के अध्यक्ष सुशील जोशी की विशेष रुचि व प्रयास रहा। उनके साथ साथ प्रभुपाल सिंह रावत, थान सिंह की भी भूमिका अग्रणीय रही। निर्देशिका का समस्त सदस्यों को वितरण बहुत जल्दी ही विमोचन के बाद कर दिया जाएगा। जल्द ही विमोचन की तिथि नियत कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में समिति के वार्षिकोत्सव पर भी चर्चा की गई। इसके लिए भी सम्भावित तिथि 18 दिसंबर रखी गई है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल गोविंद बल्लभ देवरानी व नागेन्द्र मैन्दोला की पुत्री की असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील जोशी ने की और संचालन योगेन्द्र सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर सुशील जोशी, चन्दन सिंह नेगी, ब्रिगेडियर अवकाशप्राप्त यशवन्त सिंह बिष्ट, योगेन्द्र सिंह नेगी, प्रभुपाल सिंह रावत, हीरा सिंह नेगी, रूप सिंह रावत, कुलवंत सिंह रावत, जगत सिंह नेगी, सीमा रावत, वीर प्रताप सिंह रावत, नरोत्तम सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



