Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, आंदोलन के लिए जनपद प्रभारी नियुक्त

उत्तराखंड में विभिन्न मान्यता प्राप्त संघो और परिसंघों का समन्वित मंच उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। सद्भावना भवन, यमुना कॉलोनी, देहरादून में हुई बैठक में संगठन की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव डालने के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान आंदोलन की प्रगति और समीक्षा के लिए जनपदवार प्रभारी नियुक्त किए गए। साथ ही बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। तय किया गया है कि एक सितंबर से 15 सितंबर तक घोषित गेट मीटिंग, और जनजागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। ये कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में विभागवार चलेगा। इसके बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन समस्याओं पर की गई चर्चा
1.10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत पद के वेतनमान का लाभ देते हुए एसीपी की पूर्ववत व्यवस्था को लागू कराया जाना।
2.गोल्डन कार्ड के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों एवं इसमें सुधार किया जाना।
3.अतिउत्तम एसीआर की अनिवार्यता को समाप्त कर उत्तम एसीआर को मान्य किए जाने के शासनादेश को 1 जनवरी 2017 से लागू किया जाना।
4.स्थानान्तरण एक्ट से प्रभावित विभागों एवं इसके दुरुपयोग को रोके जाने हेतु प्रभावी कदम उठाया जाना।
5.फील्ड कार्मिकों की मांगों पर विचार किया जाना।
6.डाउनग्रेड वेतनमान पर निर्णय लिया जाना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव
1.समन्वय समिति से जुडे समस्त परिसंघ अपने-अपने पैड पर अपनी समस्त शाखाओं/घटक संघों को समन्वय समिति द्वारा घोषित आन्दोलन में भागीदारी करने के लिए निर्देशित करेंगे।
2.समस्त परिसंघ अपने घटक संघों से जनपदीय संयोजक मण्डल के लिए दो पदाधिकारियों के नाम, पदनाम, दूरभाष सहित लिखित रूप में समन्वय समिति को प्रान्तीय स्तर पर उपलब्ध कराएंगे। साथ ही जनपद के मुख्य संयोजक/संयोजक मंडल को भी प्रेषित करेंगे।
3.समन्वय समिति की बैठक मे प्रान्तीय संयोजक मंडल की ओर से आन्दोलन के लिए संकल्प पत्र/घोषणा पत्र तैयार किया गया। संकल्प-पत्र पर प्रत्येक जनपद का मुख्य संयोजक/संयोजक मण्डल घटक संघों के अध्यक्ष/मंत्री के माध्यम से समस्त सदस्यों से भरवाकर अपने पास संरक्षित रखेगें।
4.समस्त परिसंघों के अध्यक्ष/महामंत्री जनपदवार अपने सदस्यों की संख्या प्रान्तीय संयोजक मंडल को उपलब्ध करायेंगे।
5.दिनांक 01.09.2022 से घोषित गेट मीटिंग/जनजागरण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रत्येक जनपद के संयोजक मंडल विभागवार दिनांक 15.09.2022 तक प्रतिदिन निर्धारित कर आन्दोलन कार्यक्रम निर्धारित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जनपदों में आन्दोलन की प्रगति व समीक्षा के लिए जिला प्रभारी नियुक्त
जनपद उत्तरकाशी- प्रताप सिंह पंवार/ एस0एस0 चौहान
जनपद टिहरी- मुकेश रतूडी/ पंचम बिष्ट
जनपद पौड़ी/चमोली- मुकेश बहुगुणा/ सुभाष देवलियाल
जनपद देहरादून- पूर्णानन्द नौटियाल/ शक्ति प्रसाद भट्ट
जनपद हरिद्वार/उधमसिंहनगर- अरूण पांडे/ आरएस सैनी/ विक्रम सिंह नेगी
जनपद- रूद्रप्रयाग- राकेश रावत/ निशंक सिरोही
जनपद नैनीताल/अल्मोडा- आरएस ऐरी/ गिरिजेश काण्डपाल
जनपद बागेश्वर/चम्पावत/पिथौरागढ- नाजिम सिद्दीकी/ हरकेष भारती/ योगेश उपाध्याय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रहे उपस्थित
आज की बैठक में अरूण पाण्डेय, प्रताप सिंह पवांर, पूर्णानन्द नौटियाल, पंचत सिंह बिष्ट, एसएस चौहान, मुकेश रतूडी, मुकेश बहुगुणा, सुभाष देवलियाल, अनुपम नौटियाल, आरएस रावत, गोविंद सिंह नेगी, गीरीश भूषण नौटियाल, जीसी पाठक, केआर आर्या आदि कर्मचारी नेता उपस्थित हुए।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Neumiestnite kaktusy v dome upíra podľa feng šuej" - Osvedčený ľudový recept na hnojenie paradajok aj Hlučný zážitok: Lahodná masť, ktorá sa 4 príznaky, že už môžete začať s Kvasnicové cesto vykysne Ako sa 5 vplyvov, Účinné metódy Odhalené tajomstvo sviežich petúnií: trik pre neuveriteľné kvety Aromatičkejšie ako kedykoľvek: jednoduchý recept na