मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता, साकेत पंत के प्रदर्शन से दून किंग राइडर बनी चैंपियन, दून सुपर किंग उपविजेता
विजेता टीम दून किंग राइडर
मैन ऑफ द सीरीज साकेत पंत की ऑलराउंडर खेल के सहारे दून किंग राइडर ने दून सुपर किंग को 29 रन से पराजित कर उत्तरांचल प्रेस क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता। उत्तरांचल प्रेस क्लब की तरफ से गुरुवार को मंजुल सिंह माजिला स्मृति प्रतियोगिता का फाइनल मैच देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के मैदान पर खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून किंग राइडर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। कप्तान सुनील सिंह ने 41 और साकेत पंत ने 34 रन की पारी खेली। दून सुपर किंग के हर्ष उनियाल ने दो विकेट लिए। जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य लेकर उतरे दून सुपर किंग के बल्लेबाज सात विकेट खोकर 134 रन ही बना सके। हमेशा की तरह दून सुपर किंग के मनीष डंगवाल ने अच्छी बल्लेबाजी कर 43 रन बनाए। दून किंग राइडर के साकेत पंत और अभय कैंतुरा ने दो-दो विकेट लिए। साकेत पंत मेन ऑफ द सीरीज, हर्ष उनियाल बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पत्रकारिता जैसे कार्यों के बीच खेल के लिए समय निकालना तनाव को कम करने जैसा है, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते है। साथ ही कैबिनेट मंत्री जोशी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्लब का आभार प्रकट किया, जिससे सभी पत्रकारों को खबर संकलन के बीच खेल सौहार्द पूर्ण माहौल मिल पाया है। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, सीएमआईएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, भावना माझिला व दैनिक जागरण के राज्य संपादक मनोज कुमार झा ने विजेता ओर उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मैंन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र डसीला, खेल संयोजक अभय कैंतुरा सहित कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



