मनीष सिसोदिया बोले-न्यूयॉर्क टाइम्स में कोरोनाकाल में गंगा किनारे लाशों की तस्वीर छपी, अब हमारी शिक्षा नीति की तारीफ

इस छापेमारी के बाद शनिवार को मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता के जरिये पूरे मामले में बीजेपी पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में कोरोना काल में गंगा किनारे जलती लाशों की तस्वीर छपी थी। अब हामरी शिक्षा नीति की तस्वीर छपी। देशवासियों को इसपर गर्व हुआ, लेकिन बीजेपी को ये बात अच्छी नहीं लगी। उन्हें अरविंद केजरीवाल के लोकप्रिय होने से परेशानी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सचिवालय के मेरे ऑफिस में भी रेड हुई। CBI ने मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन ये शराब नीति बेस्ट नीति है। अगर उपराज्यपाल ने पॉलिसी को बदलने का फैंसला नहीं किया होता तो दिल्ली को 10 हजार करोड़ मिलते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी 8 हजार करोड़ के घोटाले की बात करते है, दूसरे नेता 1100 करोड़ घोटाले की बता कर रहे और उपराज्यपाल ने 144 करोड़ के घोटाले की बात की। वहीं, सीबीआई के FIR में इसमें से किसी भी बात का जिक्र नहीं है। उसमें आशंका जताई गई है कि एक करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इनकी परेशानी अरविंद केजरीवाल है। पूरे देश के लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं। इन्हें परेशानी ये है कि अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। मेरे घर में रेड भी अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए की गई। अरविंद केजरीवाल की वजह से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन हो रहा है। भ्रष्टाचार मेरी गलती नहीं है, मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बल्कि मेरी गलती ये है कि मैं अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मंत्री हूं। पहले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला अब कुछ दिन में मुझे जेल में डाल देंगे। क्योंकि ये अरविंद केजरीवाल के शिक्षा व स्वास्थ्य के मॉडल को खत्म करना चाहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिसोदिया ने कहा कि 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम BJP होगा। लोग पूछते हैं मोदी के खिलाफ कौन? इसका जवाब है अरविंद केजरीवाल। इस बार लोग अरविंद केजरीवाल को मौका देंगे। मोदी जी केवल करोड़पति, अरबपति लोगों के लिए काम करते हैं। अरविंद केजरीवाल गरीबों, बच्चों और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सोचते हैं। मोदी जी सरकार गिराने का सपना देखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलजी ने किए दर्जनभर तबादले
दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, जिनका स्थानांतरण किया गया है, उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं जो 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की। आदेश के मुताबिक, राय को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बीजेपी के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क टाइम्स में 18 अगस्त को दिल्ली के स्कूल मॉडल पर विस्तार से रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इसके साथ ही अन्य कई पत्रों ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति की तारीफ करने के साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की फोटो भी प्रकाशित की गई है। इन खबरों को बीजेपी ने पेड न्यूज करार दिया। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऐसे किसी भी आरोपों को बेबुनियाद बताया। अमेरिका के समाचार पत्र ने एनडीटीवी को बताया कि आर्टिकल, विज्ञापन या पेड न्यूज नहीं. बल्कि जमीनी रिपोर्टिंग के आधार पर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
NYT ने एक बयान में कहा, “दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयासों के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष और ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है। शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई वर्षों से कवर किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स में पत्रकारिता हमेशा से स्वतंत्र और राजनीतिक या विज्ञापनदाताओं के प्रभाव से मुक्त है। अन्य न्यूज आउटलेट्स हमारे कवरेज को नियमिति रूप से पुन:प्रकाशित करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले, बीजेपी के कुछ नेताओं पर कंज कसते हुए AAP विधायक भारद्वाज ने कहा कि ये नेता कह रहे हैं कि खलीज टाइम्स में भी वही खबर छपी जो न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी है, लेकिन इनको बिल्कुल अंदाज़ा नहीं है, न्यू यॉर्क टाइम्स में अखबार में रिपोर्टर का नाम लिखा है। वहीं, खलीज टाइम्स में न्यूयॉर्क टाइम्स की कर्टसी देकर छापा है। दोनों अखबारों में एक ही रिपोर्टर का नाम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सबसे अमीर पार्टी भाजपा है, इनके पास इतना पैसा है तो आपने 8 सालों में पेड न्यूज क्यों नहीं छपवा दी? उन्होंने कहा कि मैं इन्हें चुनौती देता हूं कि आप लोग अपनी पूरी ताकत और पैसा लगाकर कल के न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में आप विश्व गुरु की तस्वीर छपवा दीजिए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।