देहरादून के पटेलनगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
उत्तराखंड की राजधानी पटेलनगर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस के मुताबिक चाकू मारने का आरोपी इस युवक का परिचित था। घटना के तीन घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी ग्राम इलाके में अल्ला रखा उर्फ समीर की किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या का आरोपी संदीप पाल बताया जा रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज हो लाइन हाजिर कर दिया गया।
परिजनों ने दून अस्पताल में किया हंगामा
हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। परिजनों ने गम्भीर लापरवाही के आरोप पटेलनगर थाना पुलिस पर लगाते हुए दून अस्पताल में हंगामा किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत दून अस्पताल पहुंचे। एसएसपी के सामने भी परिजनों ने थाना पुलिस पर आरोप लगाए है। एसएसपी ने परिजनों को समझाते हुए आरोपी को अरेस्ट करने व सख्त कारवाई का भरोसा दिया।
दून अस्पताल में परिजनों व स्थानीय लोगो की भीड़ देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं एसपी सिटी सरिता डोबाल ने थाना पुलिस को निर्देश देने के साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें तैयार कर रवाना की है। दून अस्पताल में नाराजगी जता रहे परिजनों ने कहा कि शुरुवात के विवाद व झगड़े को पुलिस ने हल्के में लिया।
आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
अलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी नई बस्ती गांधीग्राम थाना पटेल नगर ने थाने पर आकर सूचना दी कि अभियुक्त संदीप पुत्र शेखू लाल निवासी गांधीग्राम ने उसके भाई अल्ला रखा उर्फ समीर कि घर में घुसकर चाकू से गर्दन व सीने पर वार कर हत्या कर दी है। सूचना के आधार पर थाना पटेल नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 105/21 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने 3 घंटे के अंदर घटना में नामजद फरार हत्यारोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना के सम्बंध में लापरवाही बरते जाने पर पटेलनगर थाना के बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन जोशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।