ममता बनर्जी का राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावाः बीजेपी को दिया संदेश-खेल अभी खत्म नहीं हुआ है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कई नए राजनीतिक कयासों को जन्म दे दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत के बावजूद आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए आसान नहीं हो सकता है। सीएम
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/03/ममता-1.png)
ममता बनर्जी ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, उन्हें कोई बड़ी बात नहीं करनी चाहिए। पिछली बार की तुलना में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसे दल मजबूत स्थिति में हैं। राष्ट्रपति चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाएं शामिल होती हैं।
साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को टक्कर देने के लिए बीजेपी विरोधी मोर्चा गढ़ने की कोशिश कर रही ममता बनर्जी ने कहा कि देश केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से लड़ने की तैयारी कर रहा है। ममता ने कहा कि जिनके पास देश में कुल विधायकों की संख्या के आधे भी नहीं है, उन्हें बड़ी बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए। क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां, पिछली बार की तुलना में मजबूत है। ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों का मोर्चा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जंग के लिए देश तैयार हो रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।